कटनी। कटनी के बड़वारा थाना के सकरीगढ़ गांव में रेलवे पुल के पास शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची बड़वारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - कटनी
कटनी के सकरीगढ़ गांव में रेलवे पुल के पास शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
क्षेत्र के लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि मृतक छंगा केवट 28 वर्षीय विजराघवगढ़ थाना क्षेत्र के खलैधा गांव का निवासी है. लंबे समय से अपने मामा के घर गणेशपुर में रहता था. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर बड़वारा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
बड़वारा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि मृतक शराब का पीता था और कल रात में नशे की हालत में देखा गया था. हांलाकि मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.