कटनी।जिले के कोतवाली थानांतर्गत एक बदमाश ने साइकिल दुकान चलाने वाले युवक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया, आरोपी ने वारदात को अंजाम पुलिस चौकी के एकदम बाहर दिया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना टीआई मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा.
पुलिस चौकी के सामने हुई साइकिल दुकानदार की हत्या - katni police
पुलिस चौकी के सामने साइकिल की दुकान चलाने वाले युवक को बदमाश ने मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार.
![पुलिस चौकी के सामने हुई साइकिल दुकानदार की हत्या Cycle shopkeeper killed in front of police station in Katni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7537435-347-7537435-1591676254349.jpg)
जानकारी के अनुसार जीवन लाल चौधरी पिता जगन्नाथ चौधरी सोमवार की देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरानी चौकी के सामने साइकिल की दुकान चला रहा था. बताया जा रहा है कि शाम लगभग 5 से 6 के बीच आरोपी चुटा उर्फ राहुल पहुंचा और एकाएक जीवन चौधरी पर हमला बोल दिया. हमले में जीवन चौधरी बुरी तरह घायल हो गए और उनकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली टीआई स्टाफ के साथ पहुंचे और शव को जिला चिकित्सालय भिजवाया. वहीं स्टाफ को आरोपी पकड़ने के लिए भेजा जिसे घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा गया. कोतवाली टीआई ने बताया कि आरोपी अपनी मां को भी मौत के घाट उतार चुका है.