कटनी । कटनी रेलवे स्टेशन में टीसी के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं सीएमएचओ डॉ एसके निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि एक 30 साल का रेलवे कर्मचारी कुछ दिन पहले पटना में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने गया था.
कटनी में कोरोना का कहर, टीसी निकला कोरोना पॉजिटिव - Corona positive case Katni
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है, कटनी के रेलवे स्टेशन के टीसी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं कोरोना पाए गए कर्मचारी को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है.
कटनी में कोरोना का कहर
10 जुलाई को कटनी वापस आने के बाद रेलवे अधिकारियों ने उसे जांच के लिए जिला चिकित्सालय भेजा था. जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसे कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है. वहीं कर्मचारी के एरिया को प्रशासन द्वारा कनटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
बता दें कि कटनी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक कटनी जिले में 33 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं, जबकि 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है.