कटनी। अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण से पहले राजनीतिक दलों में मंदिर निर्माण को लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है. एक ओर भाजपा कार्यकर्ता घरों में दीप जलाकर मंदिर की आधारशिला रखने के दिन को यादगार बनाने में जुटे हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने देश भर में आज भगवान श्रीराम व हनुमान की पूजा अर्चना कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा पूजन के लिए स्थल होने की बात को कहकर खुशी जाहिर की.
राम मंदिर निर्माण से पहले कटनी के मंदिर में गूंजे जयकारे, कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ - Worship in Katni's Ram temples
अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण से पहले अपनी खुशी जाहिर करते हुए कटनी में स्थित राम मंदिर में कांग्रेसियों ने पहुंचकर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की और श्री राम एवं हनुमान के जयकारे लगाए.
कटनी में भी घाट-घाट स्थित राम मंदिर में पहुंचकर कांग्रेसियों ने भगवान श्रीराम का पूजन अर्चन किया. इसके बाद मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया और श्रीराम एवं हनुमान जी के जयकारे लगाए. इस दौरान कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष ने कहा कि 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने रामलला के पूजन का शुभारंभ किया था और अब कल वह क्षण है जहां पर रामलला का भव्य मंदिर निर्माण होगा.
इस दौरान मिथिलेश जैन, रामनरेश त्रिपाठ, करण सिंह चौहान, पद्मेश गौतम, मनोज गुप्ता, गुड्डू द्विवेदी, रमेश सोनी, अफताब अहमद, रामाशंकर दीक्षित, गिरीश गर्ग, राहुल पटेरिया, पंकज, गुप्तेश्वर साहू, कपिल रजक, अंकित द्विवेदी, गुड्डू यादव, श्याम यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.