मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस विधायक का दावा, पाला बदलने के लिए की गई 10 करोड़ की पेशकश - katni news

मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह बसंत ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पाला बदलने के लिए उन्हें 10 करोड़ देने की बात कही गई थी.

Congress MLA claims
कांग्रेस विधायक का दावा

By

Published : Mar 7, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 8:41 PM IST

कटनी।मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह बसंत ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया है. विजय राघवेंद्र सिंह बंसत का दावा है कि बीजेपी ने उन्हें 10 करोड़ रुपये की पेशकश की है. विजय राघवेंद्र सिंह ने बताया है कि उन्हें पहले पांच करोड़ लेकर पाला पलटने की बात कही गई थी और पाला बदलने के बाद उन्हें 5 करोड़ और देने का वादा किया गया था.

कांग्रेस विधायक का दावा

विजय राघवेंद्र सिंह का कहना है कि कुछ लोग पिछले 3 महीने से लगातार बीजेपी के लोग उनके संपर्क में बने हुए थे और उन्होंने उनसे अकेले में मुलाकात कर 5 करोड़ पहले और 5 करोड़ बाद में देने का वादा किया. विजय राघवेंद्र सिंह के मुताबिक उन्होंने खरीद-फरोख्त करने वालों को दो टूक जवाब देते हुए विदाकर दिया. विजय राघवेंद्र सिंह का कहना है कि वे पक्के कांग्रेसी हैं और किसी भी हलात में कांग्रेस का साथ नहीं छोड़े गए.

विजय राघवेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी बोली लगाना किसी भी लिहाज से जायज नहीं है.उन्होंने साफ कर दिया कि सरकार को गिराने के लिए खरीद फरोख्त का खेल जारी है, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने वाली है. उनका कहना है कि कमलनाथ सरकार पांच साल पूरे करेगी.

Last Updated : Mar 7, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details