कटनी। कांग्रेस नेता और उसके परिजनों की गुंडागर्दी (katni congress leader beating tea seller) का वीडियो सामने आया है. जिला कांगेस के महासचिव ने अपने भाई और बेटे के साथ मिलकर पड़ोस में ही दुकान लगाने वाले एक गरीब चाय वाले से दारू पीने के लिए पैसों की मांग की है. चाय वाले ने जब पैसे नहीं दिये तो उसे जमकर पीटा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 11 तारीख में पीटा था टी सेलर
गांधी गंज इलाके में गुंडई की दम कांग्रेस पार्टी की नेतागिरी करने वाले नेता सत्ता से बेदखल होने पर अवैध वसूली पर उतर आए हैं. कांग्रेस नेता शिवकुमार उर्फ जालिम यादव उसके भाई और बेटे ने शराब के लिए पैसा (tea seller beaten for liquor in katni) न मिलने पर एक गरीब चाय वाले मनीष जेठवानी पर टूट पड़े. वारदात 11 तारीख की बताई जा रही है.
कौन हैं शिवकुमार उर्फ जालिम यादव
आपको बता दें कि शिवकुमार उर्फ जालिम यादव जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव हैं. इसके अलावा किसान मोर्चा के पदाधिकारी भी हैं. जालिम यादव कृषि उपज मंडी समिति उपाध्यक्ष सहित अनेक पदों पर भी रह चुके हैं. सियासतदार इस परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है .
अनूठा आयोजन: किन्नर के घर आया नन्हा मेहमान, पति के साथ आयोजित किया नामकरण कार्यक्रम
घटना से भयभीत हुआ चाय वाला
वायरल हो रहे वीडियो में जालिम यादव, कृष्णकांत उर्फ बल्लू यादव और यश यादव चाय वाले को लात घूंसों से पीटते दिख रहे हैं. मारपीट की घटना से भयभीत मनीष रिपोर्ट लिखाने भी नहीं पहुंचा. वीडियो वायरल (katni chai wala viral video) होते ही पुलिस ने संज्ञान लिया. तब जाकर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता, उसके भाई व बेटे के खिलाफ धारा 327, 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज किया है.