कटनी। लोकसभा चुनाव के चलते लगातार सभी दलों के प्रत्याशी नए-नए तरीकों और मुद्दों का बखान कर रहे है. इसी क्रम में शुक्रवार को खजुराहो लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह ने भाजपा पार्टी को आड़े हाथ लेकर कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में बहुत अंतर है.
कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा - इनकी कथनी और करनी में है अंतर
कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह ने कहा कि कटनी से उनका पुराना नाता है. छतरपुर में उनके पूर्वजों ने जनता के हितों के लिए कई काम किए हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी कार्यशैली को बताते हुए अपना परिचय भी दिया और अपने लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कटनी की रेलवे और निर्माणी फैक्ट्री पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि कटनी से उनका पुराना नाता है. छतरपुर में उनके पूर्वजों ने जनता के हितों के लिए कई काम किए हैं.
कविता सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार तो है ही वह छतरपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष भी हैं और उन्हें जनता के बीच में काम करने का तजुर्बा भी है इस लिहाज से टिकट मिलने के बाद उन्हें अपने लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को जाना है और उनका बखान किया. लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशी शहर व गांवों की गलियों में घूम घूम कर अपने अपने पक्ष में मतदान कराने की अपील कर रहे हैं.