कटनी। जबलपुर से दिल्ली तक जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस के यात्रियों ने कटनी रेलवे स्टेशन पर हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे की मूल वजह ट्रेन में एक कोच का ना लगना था. कोच के ना लगाने से कंफर्म टिकट वाले यात्री परेशान होते रहे. यात्रियों का कहना है कि अगर वह ट्रेन के किसी दूसरे कोच में बैठ जाते हैं, तो रेलवे उनका चालान काट देते हैं, लेकिन अब कन्फर्म रिजर्वेशन होने के बावजूद यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है.
ट्रेन से S-11 कोच हुआ गायब, यात्रियों ने किया हंगामा - Mahakaushal Express
कटनी रेलवे स्टेशन पर महाकौशल एक्सप्रेस के यात्रियों ने कन्फर्म रिजर्वेशन होने के बावजूद कोच नहीं मिलने पर हंगामा कर दिया. ट्रेन जबलपुर से दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जा रही थी.
यात्रियों के हंगामे के कारण महाकौशल एक्सप्रेस कटनी से लगभग आधा घंटा देरी से रवाना हुई. परेशान यात्री संतोषजनक उत्तर नहीं पाने के कारण बार-बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक रहे थे. यात्रियों का कहना है कि उन्होंने एक-डेढ़ माह पहले कन्फर्म रिजर्वेशन करवाया था, लेकिन रेलवे की लापरवाही के कारण वे परेशान हो रहे हैं. दरअसल ट्रेन में S-11 कोच नहीं लगाया गया था.
कटनी रेलवे स्टेशन में पदस्थ स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि महाकौशल एक्सप्रेस में पुराने डिब्बों की वजह से रेलवे ने नए डिब्बे लगाए हैं, जिसमें 72 सीट की बजाय 80 सीटें हैं. ट्रेन के डिब्बों में सीटों की संख्या की जानकारी यात्रियों को ना होने कारण गलतफहमी हुई है. अब टीसी ट्रेन में यात्रियों को इस बात की जानकारी दे रहे हैं और कन्फर्म रिजर्वेशन वाले यात्रियों को सीटें भी उपलब्ध करा रहे हैं.