कटनी। कोरोना वायरस से संक्रमित आमजनों को क्वॉरेंटाइन के लिए आवश्यक होने पर इन स्थानों पर मैरिज हॉल और मैरिज गार्डन पर रखा जाएगा. इस संबंध में भवनों के मालिकों को भवन में साफ-सफाई की पूर्ण व्यवस्था रखने व इसके लिए आवश्यकता अनुसार कार्यकर्ता की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
क्वॉरेंटाइन के लिए मैरिज हॉल और मैरिज गार्डन किए गए अधिग्रहित - Collector
कटनी में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कोरोना वायरस की आपदा को देखते हुए मैरिज हॉल व मैरिज गार्डन अधिग्रहित कर लिए हैं. वही कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा के लिए आकस्मिक और अपरिहार्य परिस्थिति के लिए इन मैरिज हॉल व मैरिज गार्डन को अधिग्रहित किया गया है.
![क्वॉरेंटाइन के लिए मैरिज हॉल और मैरिज गार्डन किए गए अधिग्रहित Collector acquired marriage hall and marriage garden](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6651946-206-6651946-1585931905161.jpg)
कलेक्टर ने किया मैरिज हॉल व मैरिज गार्डन को अधिग्रहित
वही अधिग्रहित किए गए भवनों में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए उस क्षेत्र के संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार, आयुक्त नगर पालिक निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
संबंधित मैरिज गार्डन व हॉल में कार्यरत कर्मचारियों को शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए भी कहा गया है और अधिग्रहित किए गए मैरिज गार्डन व हॉल में कटनी शहर सहित जिले के सभी मैरिज गार्डन व बारात घर शामिल हैं.