मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी कार्यक्रम में पहुंचा सीएम शिवराज का काफिला, लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग

कटनी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश बीजेपी के कई नेता एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान वहां लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

Lockdown violation
लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

By

Published : May 29, 2020, 4:24 PM IST

कटनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहर में आज दोपहर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री सुहास भगत और आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह सहित कई नेता उनके साथ मौजूद रहे.

बता दें कि, ये सभी अपने आध्यात्मिक गुरु एवं गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री के निधन के बाद उनकी तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कटनी पहुंचे थे. सभी नेता उनके परिजनों को सांत्वना देने दद्दा धाम पहुंचे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. यहां तक कि, कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद कई जिम्मेदारों के मुंह पर मास्क भी नजर नहीं आया.

बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी नहीं लगाया था मास्क

आलम यह था कि, प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक के चेहरे पर भी मास्क नहीं नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details