मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी को CM शिवराज की सौगात, राजेंद्र श्रीवास के घर किया भोजन - beneficiary Rajendra Shriwas in Katni

सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कटनी दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम ने 54 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, साथ ही सीएम ने हितग्राही राजेंद्र श्रीवास के घर पहुंचकर खाना भी खाया.

CM Shivraj eat food at the house of beneficiary Rajendra Shriwas in Katni
सीएम शिवराज कटनी दौरा

By

Published : Feb 6, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 4:39 AM IST

कटनी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कटनी के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कई विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया. सीएम ने झिंझरी स्थित होमगार्ड मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

हितग्राही राजेंद्र श्रीवास के घर सीएम शिवराज ने किया भोजन

'15 महीने का वनवास खत्म हुआ'

होमगार्ड मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मैं चौथी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बना हूं, बीच में 15 महीने का वनवास हो गया था. अब एकबार फिर हमारी सरकार आई है और हम जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरे उतरेंगे. सीएम ने कहा कि 15 महीने तक प्रदेश में विकास की योजनाओं पर विराम लग गया था. लेकिन अब फिर विकास की गंगा बहेगी.

कटनी को CM शिवराज की सौगात

'बेटियों की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की'

सीएम शिवराज ने कहा कि बेटियां हमारे लिए देवियां हैं. मैं हमेशा मां-बहनों का सम्मान करता हूं, कोई भी बच्चा अगर प्रतिभाशाली है तो उनके कॉलेज और स्कूल की फीस परिजन नहीं मैं खुद भरुवाऊंगा. सीएम ने कहा कि हमने प्रदेश में एक बेहतर शुरुआत की है किसी भी कार्यक्रम से पहले अब हम बेटियों की पूजा करते हैं फिर कार्यक्रम शुरु करते हैं.

हितग्राही राजेंद्र श्रीवास के घर खाया खाना

झिंझरी पहुंचने के बाद सीएम शिवराज सीधे अरिंदम होटल पहुंचे और नगर के पांच साल के विकास कार्यों के रोडमैप को लेकर नगर निगम की बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद सीएम शिवराज हितग्राही राजेंद्र श्रीवास के घर पहुंचे और उनके घर खाना खाया. सीएम ने राजेंद्र निवास के परिवार से काफी देर बात भी की.

54 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

झिंझरी में सीएम शिवराज ने 54 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया. कैमोर में एसीसी के प्लांट का भी भूमि पूजन किया गया. वहीं क्षेत्रीय विधायक संदीप जयसवाल, विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व राज्य मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक ने भी मंच के माध्यम से कटनी शहर और जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए मांगें मुख्यमंत्री के सामने रखीं. सीएम शिवराज ने कहा कि जल्द ही कटनी रेलवे स्टेशन से और भी कनेक्टिविटी जुड़ेंगी.

ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवस पर सीएम शिवराज ने मजदूर छेदीलाल के घर खाना खाया, बोले- मजा आ गया

गणतंत्र दिवस पर छेदीलाल के घर शिवराज ने खाया था खाना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहजता और सरलता मंगलवार सतना में भी देखने को मिली थी, जब वे अपनी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी छेदीलाल कोल के घर जा पहुंचे और जमीन पर बैठकर भोजन किया था. छेदीलाल कोल और उनके पूरे परिवार ने मुख्यमंत्री चौहान को बड़े ही आदर और प्रेम के साथ चने की भाजी, रोटी, कढ़ी-भात, तिल के लड्डू तथा खीर परोसी. इसके साथ ही कैथे की चटनी और चोखा-भर्ता भी मुख्यमंत्री को परोसा गया.

Last Updated : Feb 7, 2021, 4:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details