मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सफाई कर्मियों ने ऑडिट कक्ष में किया हंगामा, चार महीने से नहीं मिला वेतन - Station Incharge Vijay Vishwakarma

कटनी में सफाईकर्मियों को 4 माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे परेशान होकर कर्मचारियों ने नगर निगम के ऑडिट कक्ष में जमकर हंगामा किया.

Uproar of Safai workers in audit room
ऑडिट कक्ष में सफाई कर्मियों का हंगामा

By

Published : Jan 22, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 6:26 PM IST

कटनी।नगर निगम के ऑडिट कक्ष से विवाद का मामला सामने आया है. सफाई कर्मचारियों को 4 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे परेशान होकर कर्मचारियों ने ऑडिट टीम को बिल पास कराने की बात कही. वहीं महिला कर्मचारी का आरोप है कि टीम के एक कर्मचारी ने उनसे अभद्रता की जिससे गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने हंगामा शुरु कर दिया. इस दौरान जमकर हाथापाई भी हुई.

ऑडिट कक्ष में सफाई कर्मियों का हंगामा


ऑडिट कक्ष अधिकारी एआर परस्ते ने बताया कि सफाई कर्मचारियों ने कार्यालय के अंदर घुसकर संजय सवेरे के साथ अभद्रता और मारपीट की, जिसको लेकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि हमारा काम है फाइल को कंप्लीट करके अधिकारियों तक पहुंचाना, लेकिन सफाई कर्मचारियों ने एक नहीं सुनी और मारपीट करने लगे. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा का कहना है कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी व ऑडिट कर्मियों के बीच विवाद होने पर शिकायत दर्ज कराने आए है, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Last Updated : Jan 22, 2020, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details