कटनी। शहर में लगे पुस्तक मेले के चौथे दिन बाल साहित्य महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कई तरह की प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में देश के जाने-माने बाल साहित्यकार देवपुत्र, गोपाल महेश्वरी, लता अग्रवाल और शिवशरण सिरोहा ने शिरकत कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया.
पुस्तक मेले में हुआ बाल साहित्य महोत्सव का आयोजन, कई साहित्यकारों ने की शिरकत - कटनी पुस्तक मेले
कटनी पुस्तक मेले के चौथे दिन बाल साहित्य महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें देश के जाने माने बाल साहित्यकार शामिल हुए.
इस पूरे कार्यक्रम में कई तरह के सत्र आयोजित किये गए, जिसमें बच्चों ने कविता, कहानी का पाठन किया और बाल चौपाल लगाई, जिसने सब का मन मोह लिया. पुस्तक मेले के प्रभारी अरुण सोनी ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले आठ सालों से चल रहा है. इस साल आयोजित हो रहे कार्यक्रम के पांचवे दिन कौन बनेगा चैंपियन के साथ ही छात्र संसद की आकर्षक झांकी दर्शाई जाएगी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहित्यकारों ने कहा कि आज लोगों के बीच मतभेद पैदा हो गए हैं, अगर उसे दूर करना है तो लोगों को पुस्तकों के करीब जाना होगा. पुस्तक प्रत्येक मनुष्य की सच्ची मित्र होती है. कंप्यूटर के युग में आज भी पुस्तकों की प्रमाणिकता प्रासंगिक है, यदि इस तरह के पुस्तक मेले का आयोजन देश के हर जिले में होगा तो निश्चित रूप से समाज के वातावरण में सुधार आएगा.