मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट के बाद बच्चे को बालगृह से भगाया, बाल कल्याण समिति कर रही मामले की जांच - बालग्रह

कटनी शहर के बालगृह आश्रय से एक बच्चे के साथ मारपीट कर उसे भागने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की तीन सदस्य टीम जांच के लिए पहुंची है.

child
पीड़ित बच्चा

By

Published : Dec 30, 2019, 10:15 PM IST

कटनी। शहर में बेसहारा और अनाथ बच्चों को लिए बनाए गए आश्रय बालगृह में एक अनाथ बच्चे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट के बाद उसे बालगृह से भाग दिया गया. जिसे शहर के एक समाजसेवी ने कटनी स्टेशन पर देखा, तो उसे वापस बालगृह भेजा. मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति की टीम शहर में चल रहे बालगृह की जांच करने पहुंची है.

कटनी के बालग्रह में बच्चे के साथ मारपीट

मामला शहर के आशा किरण बालगृह आश्रय का है. जहां से एक बच्चे को मारपीट कर भगा दिया गया था. जहां से वो रेलवे स्टेशन कटनी पहुंचा. इस बच्चे पर जब एक समाजसेवी की नजर पड़ी, तो उसने लड़के को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बावजूद इसके पुलिस ने मामले की जांच से पहले ही बच्चे को उसी बालगृह में छोड़ दिया. जबकि वह पुलिस से कहता रहा है कि उसे बालगृह में पीटा जाता है.

मामले की होगी जांच
बाल कल्याण समिति प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की तीन सदस्यों की टीम कटनी पहुंची और सभी बालगृह की गंभीरतापूर्वक से जांच कर रही है. समिति के अध्यक्ष ने मामले में बताया कि, बच्चे के भागने की जानकारी मिली थी. जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच में बालग्रह आश्रय में घोर लापरवाही भी सामने आई है. इसके पहले भी यहां से चार बच्चे भाग गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details