कटनी।बरही तहसील मुख्यालय स्थित संदीप कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक फर्नीचर व्यवसाई की खून से लथपथ हुई लाश उसके निवास पर मिली, जहां व्यवसाई के हाथ पीछे की ओर कपड़े से बंधे हुए थे. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल सहित वरिष्ठ अधिकारी, एफएसएल टीम और खोजी श्वान मौके पर पहुंचा जहां मामले की जांच की जा रही है.
फर्नीचर व्यापारी की हत्या का मामला आया सामने, पुलिस जांच में जुटी - Case of murder of furniture businessman
बरही थाना क्षेत्र में फर्नीचर व्यवसाई की हत्या का मामला सामने आया है, जिसके बाद से ही क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संदीप कॉलोनी निवासी फर्नीचर व्यवसाई सुरेश मंगलानी की उम्र 50 वर्ष है जो अकेले रहते थे. 7 जुलाई यानि मंगलवार की सुबह जब उनका नौकर दुकान की चाबी लेने घर पहुंचा तो दरवाजा खुला पाया गया. अंदर जाकर देखा तो सुरेश जमीन पर उल्टा पड़ा था. उसके सिर और गले के पास चोट के निशान थे. इसके साथ ही उसके हाथ बंधे हुए थे.
घटना की जानकारी नौकर ने आसपास के लोगों सहित पुलिस को दी जिसके बाद विजयराघवगढ़ के एसडीओपी शिखा सोनी और थाना प्रभारी अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे, जहां जांच की जा रही है. साथ ही एफएसएल के डॉक्टर अवनीश सिसोदिया और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है. हालांकि अभी तक पुलिस ने हत्या का कारण स्पष्ट नहीं किया है और ना ही चोरी होने की घटना स्पष्ट हो पाई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.