कटनी। कटनी के बहरी थाना क्षेत्र से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामला बरही थाना क्षेत्र के नदावन गांव का है. जहां बीते दिनों वाहन निकालने को लेकर केशव तिवारी और रेत कारोबारी प्रदीप सिंह के साथ विवाद हो गया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कटनी में दो पक्षों में खूनी 'संघर्ष', कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
कटनी के बहरी थाना क्षेत्र से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रेत कारोबारी प्रदीप सिंह और ग्रामीण केशव प्रसाद तिवारी के बीच गांव में से वाहन निकलने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
कटनी में मारपीट
केशव तिवारी की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि प्रदीप की रिपोर्ट पर केशव तिवारी के 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. विवाद की वजह कि हाईवा वाहन निकलना बताई जा रही है. मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. केशव तिवारी का कहना था कि गांव की गलियों से रेत से भरे वाहन नहीं निकलेंगे, लिहाजा दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गई.
Last Updated : Aug 12, 2020, 12:22 PM IST