कटनी।शहर के बस स्टैंड के पास स्थित नगर निगम के रैन बसेरे में एक बस चालक की मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. इसके साथ ही पन्ना रोड क्षेत्र में रह रहे मृतक के ससुराल वालों को भी बुला लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
रैन बसेरे में बस चालक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Bus driver killed
कटनी शहर के बस स्टैंड के पास स्थित नगर निगम के रैन बसेरे में एक बस चालक की मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रैन बसेरे में मौत
मृतक की पहचान सतना जिले के निवासी विजय सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक को पहले भी हार्ट अटैक आ चुका है. इसलिए हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का सही पता चल पाएगा.
Last Updated : Feb 17, 2020, 11:01 PM IST