कटनी। पश्चिम मध्य रेलवे अपनी लापरवाही के चलते अकसर सुर्खियों में रहती हैं. ताजे मामले में जबलपुर से जयपुर की ओर जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस की कपलिंग टूट जाने से इंजन ट्रेन से अलग हो गया, इस वजह से यात्रियों को करीब 4 घंटे तक इंजन आने का इंतजार करना पड़ा.
दयोदय एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने पर बोगियों से अलग हुआ इंजन, टला बड़ा हादसा - दयोदय एक्सप्रेस
रेल प्रशासन की लापरवाही के चलते दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग टूट गई, जिससे यात्रियों को 3 से 4 घंटे तक इंजन के आने का इंतजार करना पड़ा.
दयोदय एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी
इंजन अलग होने के बाद गार्ड की सूचना पर रेल महकमा ने तत्काल न्यू कटनी जंक्शन से इंजन का इंतजाम किया. इसके बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस दौरान पैसेंजर्स को खासी परेशानी हुई, क्योंकि जिस जगह इंजन की कपलिंग टूटी थी, उस जगह किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं था.
इस लापरवाही से ये तो साफ हो गया कि रेल प्रबंधन ट्रेनों को लेकर कितना संजीदा है. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई.