मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्राह्मण एकता परिषद ने गृह मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, भोपाल में गिरफ्तार पांच ब्राह्मणों को रिहा करने की मांग - कटनी में ब्राह्मणों का प्रदर्शन

भोपाल में गिरफ्तार पांच ब्राह्मणों को रिहा करने की मांग को लेकर कटनी जिले के अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने एसपी को प्रदेश के गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो आंदोलन किया जाएगा.

brahmin-ekta-parishad-submits-memo-to-release-of-arrested-brahmins
ब्राह्मण एकता परिषद ने गृह मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 14, 2020, 3:03 PM IST

कटनी। भोपाल में पांच ब्राह्मणों की गिरफ्तारी को लेकर कटनी में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने प्रदेश के गृह मंत्री के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि पांच ब्राह्मणों को छोड़ दिया जाए. ब्राह्मण एकता परिषद का कहना है कि प्रदेश सरकार ब्राह्मणों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

दरअसल भोपाल के तुलसी नगर में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए मां वैष्णो धाम में आदर्श दुर्गा मंदिर के अंदर 5 ब्राह्मण बैठकर हवन कर रहे थे. जिनको सोशल डिस्टेंसिंग कोविड-19 के नियम तोड़ने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

इसी को लेकर तमाम ब्राह्मण खासे नाराज हैं. जिसके चलते कटनी के अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने प्रदेश के गृहमंत्री को चेतावनी दी है कि गिरफ्तार किए गए ब्राह्मणों को तुरंत छोड़ दिया जाए और उन पर लगाए गए मामले हटाए जाएं. क्योंकि वह लोग हवन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और हवन पूजन करना ब्राह्मणों का कर्तव्य है. साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर लगाए गए मामले वापस नहीं होते तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जवाबदारी प्रदेश सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details