कटनी। कोरोना से लड़ाई में हर कोई अपने तरीके से मदद कर रहा है. कोरोना काल के दौरान जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की सुविधाओं के लिए विभिन्न संस्थाएं सहयोग कर रही हैं. ऐसे ही प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने भी जिला अस्पताल को सहयता राशि दान की है.
ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि ने जिला अस्पताल को दी सहायता राशि, कोरोना से लड़ाई में बढ़ाए मदद के हाथ - कोरोना संक्रमण
कोरोना से लड़ाई में कोई ना कोई लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने भी कटनी जिला अस्पताल को सहायता राशि दान की है.
सहायता राशि
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका ने बताया कि परमपिता के निर्देशानुसार उन्होंने यह राशि जिला अस्पताल को भेंट की है, जिससे कि छोटी सी राशि के जरिए कोरोना काल में जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को कुछ सामग्री मुहैया हो सके.
उन्होंने कहा कि इस पहल से उम्मीद है कि अन्य लोग भी इसी तरह के काम के लिए आगे आएंगे और इससे कोरोना संक्रमण के दौरान इससे प्रभावित मरीजों और जिला अस्पताल में सामग्री के लिए बेहतर साधन जुट सकेंगे.