कटनी।जिले केबड़वारा ब्लॉक के समीप महानदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव बोरी में मिला है और लाश के हाथ पैर बंधे हुए हैं. शव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की.
नदी में मिला लापता युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी - युवक का शव
जिले में एक युवक का शव नदी के पास मिला. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
युवक की हत्या कर नाले में फेंका शव, पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक विजयराघवगढ़ थाना पुलिस निवासी अभिषेक ताम्रकार उम्र 29 वर्ष 29 जनवरी की रात से गायब था. जिसकी रिपोर्ट 3 फरवरी को परिजनों ने विजयराघवगढ़ थाने में दर्ज कराई थी. वही परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक के शरीर पर मिले चोट के निशान के आधार पर पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपियों ने हत्या कर लाश को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.