खेल मैदान पर हुआ अवैध कब्जा, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग - भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
कटनी के बड़वारा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अवैध तरीके से कब्जा किए गए मैदान के आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया है.
![खेल मैदान पर हुआ अवैध कब्जा, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग bjp workers warns katni administration of collective self immolation if demand is not met](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7849275-389-7849275-1593607202639.jpg)
कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
कटनी। जिले के बड़वारा तहसील के रोहनिया ग्राम पंचायत के खेल मैदान में कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है, जिससे नाराज भाजपा कार्यकर्ता लगातार इस बात की शिकायत तहसीलदार को कर रहे हैं पर तहसीलदार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के चलते बुधवार को दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए सात दिन के अंदर कार्रवाई करने की बात कही. वहीं कार्रवाई नहीं करने पर सामूहिक आत्मदाह करने की धमकी भी दी है.