कटनी। बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज मामले को वापस लेने की मांग को लेकर युवा मोर्चा ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. सीएए और एनआरसी के विरोध में बैठी महिलाओं का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें हिंदुस्तान मुर्दाबाद लगाते हुए महिलाएं दिखाई दे रही थी, लेकिन वायरल वीडियो मामले पर पुलिस ने 4 बीजेपी नेताओं पर मामला दर्ज किया गया था.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला, वार्ड वीडियो मामले ने पकड़ा तूल - कमलनाथ का पुतला दहन
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज मामले को वापस लेने की मांग युवा मोर्चा ने रैली निकाली और मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया.
मामले को वापस की मांग को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे की अगुवाई में स्टेशन चौराहे से रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी दौरान थाना तिराहा में रैली का समापन करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन भी किया गया. जहां पर पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही देखती रही.
बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कटनी में रैली निकालकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया.अगर तीन दिन के अंदर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे को वापस नहीं लिया गया तो पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.