मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंडर गारमेंट्स की तरह मास्क को भी दे प्राथमिकता, पहनना न भूलेः संजय पाठक - कटनी न्यूज

कटनी में बीजेपी विधायक संजय पाठक ने मास्क लगाना कितनी जरूरी है इसे समझाने के लिए अनोखा अंदाज अपनाया. उन्होंने कहा कि जिस तरह हम अंडर गारमेंट्स पहनना नहीं भूलते हैं, वैसे मास्क की भी आदत डाल दें. आजकल मास्क फैशन में आ गया है, महिलाएं भी साड़ी की मैचिंग के मास्क बनवा कर पहनती हैं. इसलिए मास्क जरुर पहने.

BJP MLA Sanjay Pathak
बीजेपी विधायक संजय पाठक

By

Published : Sep 16, 2020, 7:29 PM IST

कटनी। बीजेपी विधायक संजय पाठक शहर के बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में चल रहे अन्नपूर्णा योजना के कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने बताया कि कोरोना बहुत खतरनाक है. इसलिए सवाधानी रखना बहुत जरुरी है. उन्होंने कहा कि मास्क लगाना बहुत जरुरी है. विधायक ने मास्क की अहमियत को अनोखे अंदाज में भी समझाया.

बीजेपी विधायक संजय पाठक

संजय पाठक ने कहा कि जिस तरह हम अंडर गारमेंट्स पहनना नहीं भूलते. वैसे मास्क की भी आदत डाल दें. विधायक संजय पाठक ने कहा कि आजकल मास्क फैशन में आ गया है, महिलाएं भी साड़ी की मैचिंग के मास्क बनवा कर पहनती हैं. इसलिए अब मास्क लगाए रखना बहुत जरुरी है.

इस दौरान मंच के चारों तरफ पंखे और एसी चल रहे थे और सामने बैठे हितग्राही गर्मी से हलकान होते हुए गमछे और पेपरों से गर्मी दूर करते साफ दिखाई दे रहे थे. कार्यक्रम में विधायक संदीप जयसवाल, कलेक्टर शशि भूषण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details