कटनी-पिछले 9 दिनों से चल रहे लॉकडाउन की वजह से सभी तरह की दुकान पूरी तरह से बंद हैं. जिसके चलते दिहाड़ी मजदूरी कर पेट भरने वालों के सामने जीवनयापन की समस्या आ खड़ी हुई है. रिक्शा-ठेलाचालक, चाय-पान के छोटे दुकानदार, फेरी करने वाले, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले और रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले हजारों की तादाद में लोगों के सामने आमदनी का कोई जरिया न होने की वजह से अब उनका घर-परिवार दाने-दाने के लिए मोहताज हो गया है. वहीं कटनी में ऐसे ही लोगों की मदद करने के लिए बीजेपी विधायक आगे आए हैं.
लॉकडाउन के चलते भूखे न रह जाएं लोग, बीजेपी विधायक लगातार मुहैया करा रहे भोजन
देशभर में हुए लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोगों में देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के चलते उनके सामने रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है. इसी बीच कटनी के बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल द्वारा लगातार भोजन गरीब लोगों के पास तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
गरीबों के लिए बीजेपी विधायक आए आगे
ये भी पढ़ें-कोरोना में परोपकार: कई कंपनियों और सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया सहयोग
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. जिस वजह से लोगों से घरों में रहने की अपील भी लगातार शासन-प्रशासन कर रहा है.