मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जादू- टोने के शक में चाची की हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार - हत्या में इस्तेमाल होने वाले हथियार

कटनी में पुलिस ने जादू-टोने के शक में चाची की हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के घर से हत्या में इस्तेमाल होने वाले हथियार और खून से सने कपड़ों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Barhi police arrested the killer
बरही पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 16, 2020, 2:16 PM IST

कटनी। जिले के बरही थाना इलाके के गांव कुठिया महगवां में 15 अप्रैल को सुबह पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक महिला का शव खेतों में पड़ा हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.

बरही पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

संदेह के आधार पर मृतका के भतीजे संजू भूमिया से जब पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, 15 वर्ष पहले मेरे चाचा का देहांत हो जाने के बाद, चाची ने दोनों बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी. पिछले दो-तीन वर्षों से वो लगातार अपने दोनों बच्चों को अपने साथ घर ले जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन दोनों बच्चों ने जाने से इनकार कर दिया. युवक का आरोप है कि इसी बात का बदला लेने के लिए उसकी चाची ने जादू टोने की मदद से उसके परिवार के दो दोगों की हत्या करवा दी थी.

पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में इस्तेमाल होने वाली कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं, साथ ही आरोपी संजू को हत्या में साथ देने वाले उसके भाई के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details