मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी में अब तक औसत से अधिक नहीं हुई बारिश, देखें आंकड़े - Katni Rainfall

कटनी जिले में फिलहाल सामान्य बारिश हुई है. एक सितंबर 2020 तक जिले में 757.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जो पिछले साल की तुलना ज्यादा है. देखें जिले में बारिश का हाल.

Rain conditions in Katni
कटनी में बारिश का हाल

By

Published : Sep 2, 2020, 7:47 AM IST

कटनी। शुरुआती दौर में जिले में मानसून की बेरुखी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी थी. लेकिन अगस्त महीने में हुई बारिश धान की फसल के लिए अमृत बनकर बरसी है. हालांकि, जिले में सामान्य बारिश ही हुई है. जो औसत से कम है. जिले में अतिवृष्टि या बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है.

जिला भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एक सितंबर तक साल 2019 में 724.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. लेकिन एक सितंबर 2020 तक जिले में 757.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है. चूंकि जिले में औसत बारिश का आंकड़ा करीब 1100 मिलीमीटर है. उस नजरिए से अभी ये बारिश कम है. लेकिन अभी बारिश का सीजन खत्म नहीं हुआ है, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर महीने के अंत तक अच्छी बारिश होगी. जिले में सबसे ज्यादा बारिश 1081 मिलीमीटर बरही तहसील में दर्ज की गई है, जबकि कम वर्षा वाले क्षेत्रों में स्लीमनाबाद और रीठी जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

जिले में बारिश का हाल

  • कटनी 1056.8 मिलीमीटर
  • रीठी 700.4 मिलीमीटर
  • बड़वारा 676 मिलीमीटर
  • बरही 1081 मिलीमीटर
  • विजयराघवगढ़ 883.2 मिलीमीटर
  • बहोरीबंद 711.3 मिलीमीटर
  • स्लीमनाबाद 584 मिलीमीटर
  • ढीमरखेड़ा 665.6 मिलीमीटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details