कटनी।अनलॉक के बाद से ही लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है, जहां जिले में अब गुंडे और माफियाओं को कानून का भय नहीं रहा है. ताजा मामला बरही शहर से सामने आया है, जहां पीडब्ल्यूडी के एसडीओ बीएस लोधी पर जानलेवा हमला हुआ. इसके बाद से ही कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
सिंघनपुरा से सिनगौड़ी पहुंच मार्ग पर ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क का निर्माण किया जा रहा था, जिसको लेकर एसडीओ ने सड़क में गुणवत्ता सुधारने की बात कही थी. इसका विरोध करने पर ठेकेदार और उसके एक साथी ने मिलकर पीडब्लूडी के एसडीओ के साथ हाथापाई कर दी.
पीड़ित एसडीओ बीएस लोधी ने बताया, 'ठेकेदार ने सब्बल, लाठी और डंडा से हमला किया था और जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की तभी जान बचाकर मौके से भागकर एक किराने की दुकान में छिप गए. उसके बाद घायल अवस्था में मैंने जान बचाकर विजयराघवगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई और हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.'
आरोपी ठेकेदार ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ अधिकारी को जान से मारने की कोशिश की. इस पर एसडीओ बीएस लोधी ने बताया कि सड़क का ठेका लेने वाला ठेकेदार देवेंद्र सिंह सतना का निवासी है, जिसने अपने एक खास साथी अभिनव सिंह के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया था. फिलहाल, पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.