कटनी।आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वाले गिरोह के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है. कटनी के हरदुआ गांव में शराब ठेकेदार के गुर्गों के साथ आबकारी की टीम कच्ची शराब बनाने वाले आरोपियों को पकड़ने गई तो ग्रामीणों ने टीम पर हमला बोल दिया. हमले में विभाग के अधिकारियों को चोटें आई हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों ने वाहनों में तोड़फोड़ की है.
आबकारी विभाग के अधिकारी दीपक अवस्थी ने बताया कि विभाग की टीम उस जगह पहुंची, जहां कच्ची शराब बनाने का काम किया जा रहा था. जब अधिकारी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे. उसी समय 60 से 70 की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और अधिकारियों पर हमला बोल दिया. हमले से बचने के लिए आबकारी की टीम बिना कार्रवाई के ही घटनास्थल से लौट गई.