कटनी। कोरोना संक्रमण से जिले में तीसरी मौत हो गई. आज सुबह मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय जबलपुर में इलाज के दौरान जिले की कोरोना पीड़ित महिला ने दम तोड़ दिया. सीएमएचओ डॉ एसके निगम ने बताया कि, 29 जून को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था, उनकी हालत खराब होने के बाद दूसरे दिन उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. जहां आज दम तोड़ दिया. हालांकि आधिकारिक रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिले में कोरोना से यह तीसरी मौत है. कटनी में 3 मरीजों को जबलपुर रेफर किया गया है, तीनों की मौत हो गई, जबकि कटनी जिला चिकित्सालय से अब तक 12 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
कटनी में कोरोना से एक और मौत, अब तक कुल 3 लोगों ने तोड़ा दम - सीएमएचओ डॉ एसके निगम
कटनी में कोरोना संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई. जिले में अब तक कुल 3 लोगों को कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं 12 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं.
कटनी में कोरोना
कटनी में कोरोना के अब तक 19 मामले सामने आ चुके हैं, जिमनें से 3 की मौत हो गई, वहीं 12 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. अब जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 4 है.