मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी: वृद्ध हितग्राही को नहीं मिला रहा कपिलधारा योजना का लाभ, कलेक्टर से लगा रहे न्याय की गुहार - कलेक्टर

जिले की विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत सिजहनी गांव का एक वृद्ध हितग्राही जौहर यादव कपिलधारा योजना का पैसा पाने के लिये सालों से जिम्मेदार अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगा रहे है.

द्ध हितग्राही को नहीं मिला रहा कपिलधारा योजना का लाभ

By

Published : Jun 6, 2019, 10:10 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 11:02 PM IST

कटनी। जिले की विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत सिजहनी गांव का एक वृद्ध हितग्राही जौहर यादव कपिलधारा योजना का पैसा पाने के लिये सालों से अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगा रहे है. न तो सचिव सरपंच ही इसकी सुनवाई कर रहे और न ही कलेक्टर. उन्होंने बताया कि सरपंच काम करवाने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं.

द्ध हितग्राही को नहीं मिला रहा कपिलधारा योजना का लाभ


वृद्ध हितग्राही जौहर यादव ने बताया गया कि दो साल पहले कपिलधारा योजने के तहत कुएं का निर्माण कार्य करवाया था, लेकिन शासन से मिलने वाली राशि आजतक नहीं मिली. जौहर यादव ने कहा कि मैं मजदूरों को पैसे देने में असमर्थ हूं. सचिव सरपंच घूस मांगते है. कलेक्टर ध्यान नहीं दे रहे हैं.


वृद्ध हितग्राही को इस योजना के तहत दो लाख रुपये मिलने थे, जिसमें उसे सिर्फ 12 हजार रुपए ही मिल पाए हैं. इसकी शिकायत जौहर यादव ने जन सुनवाई में भी की, लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है. वृद्ध हितग्राही द्वारा क्षेत्रीय विधायक और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

Last Updated : Jun 6, 2019, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details