मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाया

कटनी जिले के स्वास्थ विभाग की एक बार फिर से लापरवाही सामने आई है. जहां महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन के बाद एक बिस्तर में दो महिलाओं को लिटाया गया है, वहीं कई महिलाओं को जमीन पर लिटा दिया गया है.

कटनी न्यूज, जिला अस्पताल कटनी, स्वास्थ विभाग की लापरवाही, स्वास्थ विभाग, नसबंदी ऑपरेशन, Katni News, District Hospital Katni, Health Department Negligence, Health Department, Sterilization Operation
ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाया

By

Published : Dec 7, 2019, 7:58 PM IST

कटनी। जिले में स्वास्थ विभाग की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. जहां अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन कराने आई महिलाओं को ऑपरेशन के बाद वार्ड के बाहर जमीन पर लिटा दिया गया. एक ओर जहां सरकार प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने के वादे कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ विभाग पर सवाल खड़े हो रहे है.

ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाया

वार्ड के बाहर जमीन पर लिटाया गया
जिला अस्पताल में महिलाओं के ऑपरेशन के बाद वार्ड के एक बेड में दो महिलाओं को लेटाया जा रहा है. साथ ही 15 से 20 महिलाओं को वार्ड के बाहर जमीन पर लिटा दिया गया है. डॉक्टरों ने सफाई देते हुए बताया कि 50 महिलाओं का ऑपरेशन होने का टारगेट था, लेकिन अभी तक 25 से 30 महिलाओं का ऑपरेशन हुआ है.

बिस्तरों की कमी का रोना
वहीं महिलाओं को नीचे लिटा देने के सवाल पर डॉक्टर बोले की जिला चिकित्सालय में बिस्तरों की कमी के चलते उन्हें नीचे लिटाया गया है. बता दें कि ये कटनी जिले का सबसे बड़ा जिला अस्पताल है.

स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन स्पष्ट है कि ऑपरेशन के बाद मरीजों को बिस्तर पर रखा जाए, जिससे उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके, वहीं मरीजों को जमीन पर लिटाए जाने से संक्रमण के खतरे 10 गुना अधिक बढ़ जाते हैं. इसके बावजूद अस्पताल की लारवाही थमने का नाम नहीं ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details