कटनी। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कटनी में सैनिक सकत सिंह ने अपने सीनियर अधिकारी अशोक चिकारा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके 40 घंटे बाद सैनिक सकत सिंह ने राइफल के साथ सुबह करीब 10:00 बजे आत्मसमर्पण कर दिया.
फैक्ट्री प्रबंधन ने बताया कि, 40 घंटे से लगातार आर्मी और पुलिस अधिकारी आरोपी से आत्मसमर्पण कराने की कोशिश कर रहे थे, साथ ही सर्चिंग भी जारी थी. साथी जवान की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी को समझाइश दी गई, जिसके बाद आरोपी ने सुबह आत्मसमर्पण कर गन अधिकारियों को सौंप दी.
आरोपी सैनिक से पूछताछ जारी
सेना और पुलिस के अधिकारी फैक्ट्री के अंदर सकत सिंह से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं. जवान ने सीनियर को गोली किस कारण से मारी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. आरोपी सिपाही का रविवार शाम से मोबाइल फोन भी बंद होने से संपर्क टूट गया था, आरोपी जवान के परिजनों से संपर्क कर उनके माध्यम से सरेंडर करवाने की कोशिश की जा रही थी.