मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दीवार ढहने से हुई थी चार बच्चों की मौत, पीड़ित परिवार को 4-4 लाख आर्थिक मदद

कटनी जिले में कच्ची दीवार गिरने से वहां खेल रहे चार बच्चे इसकी चपेट में आकर मौत की नींद सो गए थे, प्रशासन ने पीड़ित परिजन को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी है.

Relief fund
सहायता राशि

By

Published : Aug 30, 2020, 2:29 AM IST

कटनी। ढीमरखेड़ा तहसील के बनिहरा गांव में कच्ची दीवार के ढह जाने से 4 बच्चों की दबकर मौत हो गई थी, जिनके परिजनों प्रशासन ने 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी है. बनिहरा गांव में तीन परिवारों के 4 बच्चों की सड़क से गुजरते हुए दीवार ढह जाने से दब कर मृत्यु हो गई थी.

बच्चों परिजन को आर्थिक मदद

जेठू कोल के कच्चे घर की दीवार गिरने से वहां खेल रहे सुहानी, पिंकी, ललित, अन्नपूर्णा की मौत हो गई थी. मामले के बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और SDM सपना त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रशासन ने राहत बचाव के कामों के बाद पीड़ित परिवार ने 4-4 लाख रुपए के मान से आर्थिक सहायता स्वीकृत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details