कटनी।कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 10 मई की सुबह 6 बजे तक प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कटनी कलेक्टर अलर्ट मोड पर हैं. इससे पहले लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर प्रियंका मिश्रा और एसपी मयंक अवस्थी पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के साथ शहर की सड़कों पर उतर आए. कलेक्टर ने शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं.
लॉकडाउन में प्रशासन की सख्ती, बंद कराई गई दीनदयाल रसोई - कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. ऐसे में प्रशासन द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.
कटनी
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई कार्रवाई
इस दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई. साथ ही अस्थाई जेल के रूप में लोगों को बस में ले जाया गया और नियमानुसार कार्रवाई की गई. ऐसे में एसडीएम बलवीर रमन का कहना था कि लॉकडाउन के कारण कई जगह लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. दीनदयाल रसोई को इसलिए बंद किया गया है ताकि वहां पर भी भीड़ ना लगे. उन्होंने कहा है कि इसकी भी वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी.