मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल एडीजे और बेटे की मौत का मामला, छोटे बेटे ने महिला पर लगाया हत्या का आरोप - katni news

बैतूल के एडीजे और उनके बेटे की मौत के मामले में नया मोड आ गया है. एडीजे त्रिपाठी के छोटे बेटे आशीष राज त्रिपाठी ने एक महिला को पिता और भाई की मौत का जिम्मेदार बताते हुए साजिश कर उनको मारने का आरोप लगाया है.

ADJ son accused
एडीजे बेटे का आरोप

By

Published : Jul 29, 2020, 3:04 PM IST

कटनी। बैतूल जिला न्यायालय में पदस्थ एडीजे और उनके बेटे की फूड प्वाइजनिंग से हुई मौत के मामले ने नया मोड़ आ गया है. एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे अभियान राज त्रिपाठी की इलाज के दौरान नागपुर में मौत हो गई थी. एडीजे त्रिपाठी के छोटे बेटे आशीष राज त्रिपाठी ने एक महिला को पिता और भाई की मौत का जिम्मेदार बताते हुए साजिश कर उनको मारने का आरोप लगाया है.

एडीजे बेटे का आरोप

आशीष राज का कहना है कि संध्या सिंह नामक महिला ने पापा को आटा दिया था जिसकी रोटी खाने के बाद उन तीनों की तबीयत बिगड़ी और जिससे पापा और भैया की मौत हो गई. बता दें कि नागपुर में रविवार को एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे अभियान राज त्रिपाठी की मौत के बाद उनके शव को कटनी जिले में स्थित उनके गृह ग्राम डिठवारा लाया गया था. जहां सोमवार की दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया गया है. एक साथ पिता पुत्र की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details