कटनी। जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त के साथ कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर पंकज जैन के निर्देश के बाद बड़वारा विकासखंड के अंतर्गत राजस्व विभाग ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए 9 वाहनों को जब्त किया है.
शासन द्वारा बनाई गई नई खरीद नीति में जैसे ही रेत खदानों की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को मिली, वैसे ही रेत माफियाओं का अवैध कारोबार चरम पर दिखने लगा था. कुछ दिनों पहले महानदी और कुमारनदी का सीना छलनी करने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसको लेकर कलेक्टर पंकज जैन के निर्देश पर माइनिंग व राजस्व विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ रेत खदानों के खिलाफ कार्रवाई की.