मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत खदानों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 9 रेत परिवहन वाहनों को किया जब्त, ईटीवी भारत की खबर का असर

कटनी में अवैध रेत खनन के खिलाफ राजस्व विभाग की कार्रवाई जारी है. जिसके चलते 9 रेत परिवहन वाहनों को जब्त किया है.

रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Mar 14, 2019, 10:30 PM IST

कटनी। जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त के साथ कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर पंकज जैन के निर्देश के बाद बड़वारा विकासखंड के अंतर्गत राजस्व विभाग ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए 9 वाहनों को जब्त किया है.

शासन द्वारा बनाई गई नई खरीद नीति में जैसे ही रेत खदानों की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को मिली, वैसे ही रेत माफियाओं का अवैध कारोबार चरम पर दिखने लगा था. कुछ दिनों पहले महानदी और कुमारनदी का सीना छलनी करने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसको लेकर कलेक्टर पंकज जैन के निर्देश पर माइनिंग व राजस्व विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ रेत खदानों के खिलाफ कार्रवाई की.

रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई

खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी ने बताया कि अवैध खनिज के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 9 हाईवा वाहनों को जब्त किया गया. जिन पर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं गणेशपुर, देवरी व सलैया पर भी अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जिले में माइनिंग कॉर्पोरेट को चार रेत खदान और ग्राम पंचायतों को सात खदानें चलाने को मिली हैं. रेत माफिया पंचायत और सचिव व सरपंच की मिलीभगत से रेत उत्खनन की कार्रवाई की जा रही थी. रेत का दोहन कर रही मशीने ओर हाइवा ट्रक को जब्त किया गया. इस कार्रवाई से रेत माफियों में हड़कम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details