मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी: नॉन स्टैंडर्ड पॉलीथिन बैग के खिलाफ नगर निगम की सख्ती, दुकानदारों पर लगाया जुर्माना - जुर्माना

कटनी के माधवनगर में नगर निगम ने 4 दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की. नगर निगम की टीम ने अमानक पॉलीथिन जब्त कर दुकानदारों पर 4-4 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

दुकानों पर छापामार कार्रवाई

By

Published : Mar 28, 2019, 11:33 AM IST

कटनी। नगर निगम और प्रदूषण विभाग ने अमानक पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के लिए अभियान की शुरुआत की है. कटनी के माधवनगर इलाके में 4 दुकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम देते हुए धड़ल्ले से बिक रही अमानक पॉलीथिन जब्त की गई. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.

दुकानों पर छापामार कार्रवाई

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. माधवनगर इलाके की चार दुकानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए अमानक पॉलीथिन जब्त की गई. दुकानदारों पर 4-4 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि नॉन स्टैंडर्ड पॉलीथिन का दोबारा कारोबार करने पर नियमानुसार उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है.

बाजार में धड़ल्ले से अमानक माइक्रोन की पॉलीथिन में सामान दिया जा रहा है. नगर पालिका के अधिकारी कई बार अमानक पॉलीथिन रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन बीते कई दिनों से ये मुहिम ठंडी पड़ी हुई थी. जिसके चलते नॉन स्टैंडर्ड पॉलीथिन के इस्तेमाल में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details