मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक हेक्टेयर सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त, 15 घरों पर चला बुल्डोजर

कटनी कलेक्टर के निर्देशन में तहसीलदार ने पडरवारा गांव में एक हेक्टेयर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया, साथ ही 15 अवैध मकानों पर भी सरकारी बुल्डोजर चलाया गया.

action-against-encroachment-took-place-in-katni
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन कि कार्रवाई

By

Published : Dec 25, 2019, 5:09 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 5:18 PM IST

कटनी। कलेक्टर शशि भूषण सिंह के निर्देशन में गठित जिला स्तरीय और अनुविभाग स्तरीय माफिया दमन दल ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु कर दी है, बुधवार को सूचना मिलते ही तहसीलदार मुनव्वर खान जिले के पडरवारा गांव में बुल्डोजर और टीम लेकर पहुंच गए. जहां उन्होंने एक हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया.

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन कि कार्रवाई

तहसीलदार ने बताया कि शहर के उद्योगपति पवन मित्तल सहित अन्य लोगों ने सरकारी जमीन पर बाउन्ड्री वॉल बनाकर कब्जाने की फिराक में थे. जिनको भू-माफिया इस जमीन पर कब्जा करवा रहे थे, जबकि ये जमीन PHE विभाग को पूर्व में आवंटित की जा चुकी थी. जिसे बुधवार को कब्जा मुक्त कराया गया. साथ ही पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पास बने अवैध लगभग 15 मकानों को भी तोड़ा गया.

Last Updated : Dec 25, 2019, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details