मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरोपी जवान को कमरे से बाहर नहीं निकाल पा रही पुलिस, खुद को गोली मारने की दे रहा धमकी - Ordinance factory

कटनी में डीएससी के एक सिपाही ने दूसरे सिपाही को गोली मार दी है, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गोली मारने वाला सिपाही परिसर के कमरे में खुद को कैद कर वहां टहल रहा है और खुद को गोली मारने की धमकी दे रहा है. आरोपी को पकड़ने के लिए रात भर अभियान चलाया गया, लेकिन आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर है. पढ़िए पूरी खबर..

Ordinance factory Katni
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री

By

Published : Oct 11, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Oct 11, 2020, 10:41 AM IST

कटनी।कटनी स्थित रक्षा संस्थान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के एक जवान ने अपने ही साथी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सिपाही परिसर के कमरे में टहल रहा था और खुद को गोली मारने की धमकी भी दे रहा था. ऐसे में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए राभर अभियान चलाया, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. माधवनगर पुलिस सहित रक्षा संस्थान की सुरक्षा एजेंसी आरोपी को कमरे से बाहर निकालने के लिए रात भर कोशिश करती रही, लेकिन आरोपी गिरफ्त में नहीं आया.

सिपाही ने दूसरे सिपाही को गोली मारी

जानकारी के मुताबिक आरोपी के पास कारतूस और गन है, इस वजह से उसे कमरे से बाहर निकालने में परेशानियां आ रही हैं. हालांकि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरे कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाल लिया गया, जो कर्मचारी अंदर थे, वे वहीं छिपे हैं. फैक्ट्री के प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर रात की शिफ्ट के कर्मचारियों को बाहर ही रोक दिया गया और आरोपी जवान को बाहर निकाले की कोशिश की जा रही है.

जानें पूरा मामला-ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में एक सिपाही ने दूसरे को मारी गोली, कमरे में कैद होकर दे रहा आत्महत्या की धमकी

ये है मामला

  • शनिवार की शाम फैक्ट्री की डीसीएस में पदस्थ सिपाही शकर सिंह का शाम की परेड के दौरान अपने सीनियर अशोक चिकारा से विवाद हो गया था.
  • शकर सिंह ने अशोक पर चार राउंड फायरिंग किए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
  • वारदात के बाद गन और कारतूस के साथ आरोपी परिसर के ही किसी कमरे में छिप गया.
  • वारदात की जानकारी मिलते ही ऑर्डिनेंस प्रबंधन के साथ ही रंगनाथ नगर और माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
  • आरोपी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और खुद को गोली मारने की धमकी दी.
  • मौके पर पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी उसे बाहर निकलकर और सरेंडर कराने की कोशिश में जुटे रहे.
Last Updated : Oct 11, 2020, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details