कटनी। जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के बड़वारा से सामने आया है. जहां पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर एक नाबालिग साथ दुष्कर्म करने का आरोप है.
कटनीः नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म
कटनी जिले के बड़वारा ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
accused-of-raping-a-minor-girl-arrested-in-katni
दरअसल, बड़वारा थाना क्षेत्र में एक 14 साल की नबालिग लड़की के साथ गांव में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ बड़वारा थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पीड़िता के नाना के मुताबिक लड़की के पिता ने जोर जबरदस्ती करके पिछले शुक्रवार को उसकी शादी आरोपी के साथ कर दी थी. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.