कटनी। होली के दिन कुछ युवकों ने एक युवक की इस वजह से हत्या कर दी कि वह उनके द्वारा लगाए जा रहे होली के रंग का विरोध कर रहा था. घटना कोतवाली थाना इलाके के अल्फट गंज की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
जबरन रंग लगाने का विरोध करने पर आरोपियों ने युवक को उतारा मौत के घाट - The dispute was sparked by forced color
कटनी में होली के दिन जबरन रंग लगाने पर एक युवक की जान चली गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
रंग लगाने का विरोध के चलते युवक की मौत
मृतक के भाई के मुताबिक उसके भाई पर कुछ दोस्त जबरन रंग और गुलाल लगा रहे थे, जब युवक ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में उसे कुएं में धक्का दे दिया. जिससे युवक की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कुएं से निकालकर जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Last Updated : Mar 11, 2020, 2:32 PM IST