मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट, पुलिस नहीं कर रही जांच - स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र

कटनी जिले में एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस जांच करने के लिए मौका स्थल पर नहीं पहुंची.

accused beaten up family
परिवार के साथ मारपीट

By

Published : Nov 26, 2020, 4:35 PM IST

कटनी। जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरहनी गांव में कोल समाज के लोगों ने एक परिवार के घर में घुसकर जमकर मारपीट कर दी. इतना ही नहीं घर में रखी मोटरसाइकिल के साथ अन्य सामान भी तोड़ दिए. इस दौरान पथराव करते हुए पति-पत्नी सहित बच्चों को लहूलुहान कर दिया गया. वहीं मामले की शिकायत के बाद 16 घंटे बीतने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.


खिरहनी गांव निवासी अजय यादव की मुख्य मार्ग पर दुकान है, जो इस घटना के बाद से ही डरा हुआ है. इस संबंध में पीड़ित का कहना है कि, बुधवार की रात को दुकान बंद करने के बाद घर में खाना खा रहा था. उसी दौरान मोहल्ले के रहवासी राजेंद्र आदिवासी, बालकिशन आदिवासी, मथुरा आदिवासी सहित अन्य 2 लोग जबरदस्ती घर में घुसने का प्रयास करने लगे, जो सामानों की मांग कर रहे थे. इस दौरान मना करने पर युवकों ने आक्रोशित होकर पत्थरों से दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद परिवार तुरंत दूसरे कमरे में चला गया. सभी युवक यहां पर भी नहीं रुके और बाहर रखी सामग्री सहित मोटरसाइकिल तोड़ने लगे, जिसमें परिवार के लोग चोटिल हो गए.

पढ़े:भोपाल के अस्पताल में महिला की मौत, सिहोर की महिला के साथ मारपीट कर जिंदा जलाने का मामला

घटना के बाद आरोपीगण मौके से फरार हो गए. हालांकि परिजनों का आरोप है कि, इस दौरान घर में रखे पैसे और जेवरात लेकर आरोपी भाग गए. मामले की शिकायत स्लीमनाबाद थाना पुलिस को दी गई, लेकिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर जांच करने के लिए नहीं पहुंचा.

दूसरी ओर मामले को लेकर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह का कहना है कि, इस मामले में 3 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details