कटनी। जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरहनी गांव में कोल समाज के लोगों ने एक परिवार के घर में घुसकर जमकर मारपीट कर दी. इतना ही नहीं घर में रखी मोटरसाइकिल के साथ अन्य सामान भी तोड़ दिए. इस दौरान पथराव करते हुए पति-पत्नी सहित बच्चों को लहूलुहान कर दिया गया. वहीं मामले की शिकायत के बाद 16 घंटे बीतने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
खिरहनी गांव निवासी अजय यादव की मुख्य मार्ग पर दुकान है, जो इस घटना के बाद से ही डरा हुआ है. इस संबंध में पीड़ित का कहना है कि, बुधवार की रात को दुकान बंद करने के बाद घर में खाना खा रहा था. उसी दौरान मोहल्ले के रहवासी राजेंद्र आदिवासी, बालकिशन आदिवासी, मथुरा आदिवासी सहित अन्य 2 लोग जबरदस्ती घर में घुसने का प्रयास करने लगे, जो सामानों की मांग कर रहे थे. इस दौरान मना करने पर युवकों ने आक्रोशित होकर पत्थरों से दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद परिवार तुरंत दूसरे कमरे में चला गया. सभी युवक यहां पर भी नहीं रुके और बाहर रखी सामग्री सहित मोटरसाइकिल तोड़ने लगे, जिसमें परिवार के लोग चोटिल हो गए.