कटनी। हत्या के प्रयास मामले की विवेचना कर रही कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया है, बल्कि हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है. हत्या के प्रयास के आरोपी के अलावा तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया है.
हथियारों के जखीरे के साथ छोटे भाई पर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार - katni news
कटनी में अपने छोटे भाई पर प्राणघातक हमला करके फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं.
प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ये है मामला-
पुलिस ने बताया कि गायत्री नगर निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बड़े बेटे ने उसके छोटे बेटे पर फायर कर दिया और उसका बड़ा बेटा वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके बड़े बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी, जिसमें पुलिस को आज सफलता मिली है.