कटनी । लॉकडाउन में ज्यादातर युवा अपने-अपने घरों मे बैठकर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, तो कुछ वीडियो गेम, टिक-टॉक बना कर अपना टाइम पास कर रहे हैं. पर कुछ युवा ऐसे भी हैं जो इस वक्त बेजुबान जानवरों का साहारा बन रहें है.
कटनी : सड़कों पर सैकड़ों आवारा पशुओं को खाना खिला रही युवाओं की टोली - team of youngsters
कटनी के कुछ युवाओं ने एक टोली तैयार की है. जिसका नाम उन्होंने द एनिमल कीपर्स रखा है. जहां वह बेजुबान जानवरों को खाना खिला रहे हैं.
सड़कों पर सैकड़ों आवारा जानवर को खाना खिला रही युवाओं की टोली
कटनी में जनता कर्फ्यू के बाद युवाओं की एक टोली ने द एनिमल कीपर्स नामक एक संस्था बनाई है. इस संस्था के माध्यम से शहर के युवा सड़कों पर घूम घूम कर सैकड़ों मवेशियों का खाना खिलाने का काम कर रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते जानवरों के चारा का इंतजाम नहीं हो पाता है, जिसके बाद इन युवाओं ने जानवरों का पेट भरने के लिए रोटी बनाना शुरू किया है. रोटी बैंक के माध्यम से आज करीब 5 हजार रोटियां बनवा रहे हैं और जानवरों को खाना खिला कर पुण्य कमा रहे हैं.