कटनी। जिले के उमरियापान के सिमरहा हार में बीती दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने से पान बरेजा,पम्प, मोटर, बोरों में रखा गेहूं और खेतों में लगी नरवाई जलकर खाक हो गई. पान की खेती करने वाले किसानों को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है.
पान के खेत में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान - तहसीलदार
उमरिया में पान के खेत अचानक आग लग गई. जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है.
किसानों ने आग लगने की जानकारी पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी. नायब तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे और थाना प्रभारी गोविंद सुरैया दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हवा चलने से भड़की आग नई बस्ती के लोगों के घरों तक पहुंच गई. जानकारी के बाद भी दमकल वाहन तीन घंटे बाद पहुंची.
दमकल वाहन जब घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे. पटवारी अनिल सोनी ने ग्रामीणों और अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर किसानों को हुए नुकसान का आकलन करते हुए पंचनामा की कार्रवाई की. मुआवजा दिलाने की कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन नायब तहसीलदार को भेजा है.