कटनी। जब कोई वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को मात देकर लौटता है तो ये उसके लिए खुशी की बात होती है. कटनी का एक परिवार जो कोरोना संक्रमित हो गया था, परिवार के आठ सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब संक्रमण ठीक होने पर 8 सदस्यों को डिस्चार्ज किया गया.
कोरोना से स्वस्थ हुए परिवार का डांस जब हिंदुजा परिवार को डिस्चार्ज किया गया तो, इससे उनको बड़ी राहत मिली और जब उन्हें पता चला कि पूरी तरह से स्वस्थ हैं और कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं, तो वार्ड में ही गाना चालू कर जमकर डांस किया.
डांस करने का इनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. डिस्चार्ज होने के बाद सभी लोग खुशी-खुशी घर के लिए रवाना हुए. इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा का कहना है कि पूरे परिवार को एक साथ रखा गया था, ताकि वे आपस में बातचीत कर समय व्यतीत कर सकें, खुश रह सकें और जब डिस्चार्ज हुए तो इन लोगों ने खुशी का इजहार किया.
सिविल सर्जन डॉ यशवंत ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. लक्षण पता चलने पर तत्काल जांच कराएं. संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती हों और जो लोग बाहर हैं, वह लोग पूरी सावधानी बरतें ताकि इस गंभीर महामारी से बच सकें.