मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंगतराम अस्पताल सील, डॉक्टर लालवानी सहित 61 लोग होम क्वॉरेंटाइन - katni corona news

कटनी स्थित डॉक्टर मंगतराम अस्पताल को जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने एक कोरोना पॉजिटिव महिला का इलाज किया था, जिसके बाद उनको क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई थी. इसके बावजदू अस्पताल में डॉक्टर लालवानी मरीजों का इलाज कर रहे थे.

61 people home quarantined, including Dr. Lalwani in katni
डॉक्टर लालवानी सहित 61 लोग को होम क्वॉरेंटाइन

By

Published : May 1, 2020, 5:55 PM IST

कटनी। शुक्रवार को एसडीएम बलबीर रमन, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में डॉक्टर विशम्भर लालवानी के अस्पताल को सील कर दिया गया है. बता दें कि बीते दिनों डॉक्टर विशम्भर लालवानी कोरोना पॉजिटिव महिला का इलाज किया था, जिसके चलते उनका अस्पताल सील करते हुए लालवानी को होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी है.

दरअसल महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने डॉक्टर लालवानी को होम क्वॉरेंटाइन किया था. इसके बावजूद डॉक्टर लालवानी लगातार मरीजों का इलाज कर रहे थे. जिसकी शिकायत मिलते ही शुक्रवार को प्रशासन ने नई बस्ती स्थित हॉस्पिटल को सील करते हुए डॉक्टर लालवानी सहित 61 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया है.

बीते दिनों महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. महिला के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही लॉकडाउन का पालन करने पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details