मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात में फंसे 6 मजदूर, भोजन के लिए हो रहे परेशान - कटनी जिले के निगहरा गांव

देश भर में कोरोना का कहर है जिसके कारण लॉकडाउन लगा हुआ है, रोजी रोटी कमाने गए लाखों मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. जिन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

6 laborers stranded in Gujarat
गुजरात में फंसे 6 मजदूर

By

Published : May 6, 2020, 5:37 PM IST

कटनी।देश भर में कोरोना का कहर है जिसके कारण लॉक डाउन लगा हुआ है, रोजी रोटी कमाने गए लाखों मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. इसी तरह गुजरात के पालनपुर में कटनी जिले के निगहरा गांव 6 लोग परिवार सहित फंसे हुए हैं, उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है और उन्हें घर पहुंचाने की मांग की है. मजदूरों ने कहा कि उनके सेठ ने रुपये भी नहीं दिए हैं और ना ही कोई ठीक से भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

विनय कुशवाहा ने बताया कि वो यहां पर बहुत परेशान हैं, वो कंपनी में फंसे हुए हैं और उनका परिवार दूसरी जगह फंसा हुआ है. छोटे-छोटे बच्चे हैं, सभी खाने-पीने के लिए परेशान हो रहे हैं. उनके पास जो पैसे थे वो उन्होंने पहले राशन खरीद कर खा लिया लेकिन अब उनके पास पैसे भी नहीं है.

अन्य युवकों ने बताया कि एक दिन सेठ ने 6 हजार लेकर गांव भिजवाने की बात कही, लेकिन रुपये देने के तैयार नहीं हुए. खाने में सिर्फ दाल-रोटी दी जा रही है, इसके अलावा कुछ भी नहीं मिल रहा. पिछले कई दिनों से लॉकडाउन के चलते परेशान हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details