मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अर्चना की बहादूरी पर CM पर ने दिया 51 हजार का इनाम - CM Shivraj in Katni

कटनी की अर्चना केवट ने जनवरी में दो बच्चियों को छेड़छाड़ से बचाने के लिए सीएम शिवराज उसका सम्मान किया है और सम्मान के तौर पर अर्चना केवट को 51 हजार रुपए का इनाम दिया गया है.

Katni
अर्चना की बहादूरी पर पुरस्कार

By

Published : Feb 7, 2021, 3:24 PM IST

कटनी। अर्चना केवल को बहादुरी के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 51 हजार का इनाम देकर सम्मानित किया है. बता देंं, कि जनवरी महीने में दो बच्चियों को छेड़छाड़ से बचाने में अर्चना केवट की अहम भूमिका रही है.

अर्चना की बहादूरी पर पुरस्कार

खास बात यह है कि इस पूरे हादसे में अर्चना को खासी चोट भी आई थी, लेकिन अर्चना ने हार नहीं मानी और दो बच्चियों को बचाते-बचाते उसने आरोपियों को भी हवालात के पीछे पहुंचा दिया था. इसी बात को लेकर अर्चना का मुख्यमंत्री ने स्वागत भी किया. साथ ही उसे सम्मान देने के साथ-साथ उसके भविष्य के लिए बेहतर कामना भी की है.

अर्चना केवट ने इस पूरे घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उसने दो बच्चों की जिंदगी बचा कर यह साबित किया है कि लड़कियां कमजोर नहीं होती है. बस जरूरत है उन्हें इस बात को याद दिलाने की, कि वे जीत सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details